ब्रह्माकुमारीज गंगोत्री विहार इंदौर ….(11 मार्च 2021) ब्रह्माकुमारीज के युवा प्रभाग द्वारा युथ फ़ॉर ग्लोबल पीस
राष्ट्रीय प्रोजेक्ट 2021 के अंतर्गत मार्च माह की थीम आत्मविश्वास पर 11 मार्च को ब्रह्माकुमारीज इंदौर गंगोत्री
विहार द्वारा युवाओं के लिए कॉन्फिडेंस इज़ कॉरेज विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया ,जिसका उद्घाटन
ब्रह्माकुमारी सीमा दीदी, ब्रह्माकुमारी प्रतिमा दीदी, माननीय राजेंद्र मित्तल जी समाजसेवी एवं व्यवसायी माननीय
निरंजन वर्मा जी वरिष्ठ पत्रकार द्वारा किया गया कार्यक्रम में अनेक युवाओं ने भाग लिया वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका
ब्रह्माकुमारी प्रतिमा दीदी ने मंच संचालन किया तथा सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी सीमा दीदी ने प्रोजेक्ट का
उद्देश्य बताया तथा मार्च माह की 4 एक्टिविटी से सभी को अवगत कराया जो इस प्रकार है 1.आत्मविश्वास के
कदम 2. सकारात्मक दृढ़ कथन 3.अपने गुणों को लिखना 4.अच्छा कार्य प्रतिदिन करना तथा राजयोग मेडिटेशन।
दीदी ने बताया कि अच्छे कार्य में हम अपने बड़ों की सेवा भी कर सकते हैं और उनकी सेवा से हमें जो दुआ मिलती
है उससे हम जीवन में सहज और स्वतः ही आगे बढ़ते जाते हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र मित्तल जी और
निरंजन वर्मा जी ने अपनी शुभकामनाएं दी।
Source: BK Global News Feed
Comment here