Street Animal Helping Association (NGO) के द्वारा एक सुंदर कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मुझे आज शहर के उन सभी लोगों को सम्मानित करने का अवसर मिला जो निःस्वार्थ भाव से बहुत समय से अपने क्षेत्र में Street Animal के लिए विशेष कार्य कर रहे है। अपना तन- मन – धन लगागर उनकी सेवा में लगे हुए है ।
इसके साथ ही उन सभी साथिओं को बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ जो बेजुबान जानवरों के दुःख दर्द को समझकर अपने संगठन के माध्यम से उनकी सेवा कर रहें है।
Source: BK Global News Feed
Comment here