८५ वी त्रिमूर्ति शिव जयन्ति महाेत्सव अन्तर्गत आज ब्रह्माकुमारीज वीरगंज के अायाेजना में एकदिवसीय रक्तदान शिविर तथा किरण अाँखा अस्पताल के सहयाेग में निःशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर सम्पन्न हुआ । क्षेत्रिय प्रभारी ब्रह्माकुमारी रविना दिदीजी कि सभाध्यक्षता तथा नेपाल चिकित्सक महासंघ पर्सा के अध्यक्ष डा. अरूण कुमार सिंहजी के मुख्य अातिथ्य में सम्पन्न उक्त समाराेह में नेपाल रेडक्रस साेसायटी पर्सा की उपसभापति एवं रक्त संचार केन्द्र वीरगंज की संयाेजक मधुराणा, वरिष्ठ राजयाेग प्रशिक्षक ब्रह्माकुमार राजु घले लगायत के वक्ताअाें ने कार्यक्रम की सार्थकता अाैर महत्वपर चर्चा करते हुये शुभकामना मन्तव्य प्रस्तुत किया तथा संस्था की इस प्रकार की सामाजिक सेवाअाें कि भुरी भुरी सराहना किया । सामुदायिक सेवा केन्द्र छपकैया २ के अध्यक्ष ग्यासुद्दिन ठकुराइ, प्रदेश नं २ पत्रकार महासंघ के सदस्य तथा पत्रकार जगत राइ, उपभाेक्ता हकहित संरक्षण मञ्च महानगरीय प्रमुख एवं पत्रकार अजीत भुजेल, पत्रकार अनिल साह, रक्त सञ्चार केन्द्र के प्राविधिक टाेली प्रमुख जितेन्द्र कुशवाहा लगायत विभिन्न स्थान से अाए राजयाेगी भाइबहनाे का सहभागिता रहा । उक्त समाराेह में पत्रकार जगत राइ तथा पत्रकार अनिल साह काे सञ्चार क्षेत्रमार्फत समाज प्रति के याेगदानकाे कदर करतेहुये सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया ।
#gallery-1 {
margin: auto;
}
#gallery-1 .gallery-item {
float: left;
margin-top: 10px;
text-align: center;
width: 33%;
}
#gallery-1 img {
border: 2px solid #cfcfcf;
}
#gallery-1 .gallery-caption {
margin-left: 0;
}
/* see gallery_shortcode() in wp-includes/media.php */
Source: BK Global News Feed
Comment here