८५ वी त्रिमूर्ति शिवजयन्ति महोत्सव अन्तर्गत आज वीरगंज सवजाेन के रक्साैल (बिहार) उपशाखा में सुख, शान्ति अाैर समृद्धि के लिए परमात्म–अवतरण विषयक आध्यात्मिक प्रवचन तथा शिवझण्डोत्तोलन कार्यक्रम क्षेत्रिय प्रमुख राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी रविना दिदीज्यू की सभाध्यक्षता एवं नागारोड, रक्सौल वडा नं २३ के पार्षद श्री प्रेम चन्द कुशवाहा जी के प्रमुख आतिथ्य में सु–सम्पन्न हुआ ।
मौजे स्थित उपशाखा के भवन में निराकार ज्योतिबिन्दु शिव परमात्मा के चिन्ह अंकित शिवध्वज आरोहण तथा केक कटिंग के पश्चात् नागारोड में निर्माणाधिन नया भवन के प्रांगण में आयोजित प्रवचन कार्यक्रममें वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक ब्रह्माकुमार राजु घले ने महाशिवरात्रि पर्व में अन्तरनिहित आध्यात्मिक रहस्याें का अनेकाें आयाम से उजागर किये तथा ब्रह्माकुमारी रविना दिदीजी ने शुभकामना सहित शुभाशिष वचन रखे । उस अवसर पर कलैया सेवा केन्द्रकी प्रभारी ब्रह्माकुमारी मिना दिदी, वरिष्ठ समाजसेवी शिवपुजन प्रसाद गुप्ता, रक्सौल नगर परिषदका पूर्व पार्षद श्री ओम प्रकाश गुप्ता, टाईम्स अफ रक्सौलका वरिष्ठ पत्रकार श्री अमरदिप गुप्ता लगायत मे वक्ता लाेगाें ने भी समय सान्दर्भिक विचार–धारणाए प्रस्तुत किया ।
सो अवसर पर वडा नं २२ की पार्षद श्रीमती सुगन्ति देवी, ब्रह्माकुमार गोवर्धन चौधरी, समाजसेवी विजय साह, कृष्ण साह, स्थानिय द्वय पत्रकार अनिल कुमार सिन्हा र रमेश बर्मा, डा.प्रेम साह लगायत सैकडाें के संख्या में स्थानिय प्रबुद्ध गण तथा राजयोगी साधकाें का सहभागिता रहा । कार्यक्रम में रक्सौल उपसेवा केन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी ज्ञानु बहन ने स्वागत मन्तव्य किये तथा ब्रह्माकुमार छोटेलाल भाइ ने आभार व्यक्त किये । आदापुर प्रभारी ब्रह्माकुमारी पूर्णिमा बहन ने राजयोग कमेन्ट्री मार्फत सभीकाे गहन शान्तिका अनुभूति कराइ अाैर कार्यक्रम का सहजीकरण ब्रह्माकुमार गोकुल भाइ ने किया ।
#gallery-1 {
margin: auto;
}
#gallery-1 .gallery-item {
float: left;
margin-top: 10px;
text-align: center;
width: 33%;
}
#gallery-1 img {
border: 2px solid #cfcfcf;
}
#gallery-1 .gallery-caption {
margin-left: 0;
}
/* see gallery_shortcode() in wp-includes/media.php */
Source: BK Global News Feed
Comment here