ब्रह्माकुमारी राजयाेग सेवा केन्द्र वीरगंजद्वारा वरिष्ठ राजयाेग प्रशिक्षक एवं माेटिवेशनल स्पिकर ब्रह्माकुमार राजु घले के विशेष प्रशिक्षण में राजयाेग–प्रभु मिलन तथा सुख शान्तिमय जीवन जीने की कला विषयक त्रिदिवसीय आध्यात्मिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ विश्वदर्शन भवन छपकैया वीरगंजकी मुख्य प्रभारी ब्रह्माकुमारी बेली बहन के सभाध्यक्षता एवं वीरगंज लायन्स क्लब के पूर्व संस्थापक अध्यक्ष बहन मिरा कुसुम खेतान के मुख्य आतिथ्यमा वीरगंज स्थित राणी सति अतिथि सदन परिसर में सम्पन्न हुआ ।
विभिन्न लब्ध प्रतिष्ठित संघ संस्था के महिला प्रतिनिधियाें का बहुत ही उत्साह जनक सहभागिता रहे उक्त प्रशिक्षण समाराेह में मारवाडी महिला मञ्च के पूर्व अध्यक्ष बहन नुतन मित्तल ब्रह्माकुमारी सबिता ब्रह्माकुमारी रमा ब्रह्माकुमार गाेकुल ब्रह्माकुमार गाेवर्धन ब्रकु छाेटेलाल लगायत करिब २०० के संख्या में लाेगाे ने हिस्सा लिया । मंगलबार शुभारम्भ हुये उक्त शिविर आज बुधबार अाैर कल गुरुबार करके दाे दिन अाैर सञ्चालन हाेगा । कार्यक्रमकाे सुनने के बाद मञ्चासिन अतिथिगण सहित समस्त सहभागीयाे ने बहुत हि प्रसन्नता सकारात्मकता अाैर धन्यवाद जाहेर किया ।
#gallery-1 {
margin: auto;
}
#gallery-1 .gallery-item {
float: left;
margin-top: 10px;
text-align: center;
width: 33%;
}
#gallery-1 img {
border: 2px solid #cfcfcf;
}
#gallery-1 .gallery-caption {
margin-left: 0;
}
/* see gallery_shortcode() in wp-includes/media.php */
Source: BK Global News Feed
Comment here