यूथ फॉर ग्लोबल पीस के तहत ब्रह्मकुमारिस राजयोग केन्द्र में ज़ूम एप एवम यूट्यूब चेनल पर वेबिनार रखा गया, जिसमे मुंबई संताक्रुझ सेंटर प्रभारी एवम शिपिंग एविएशन विंग की नेशनल को ऑर्डिनेटर ब्रह्माकुमारी कमलेश बहन मुख्य वक्ता थी। आपने विश्व शांति के लिए शांति की खोज नहीं पर शांति का स्वरूप खुद को बनानेकी बात कही। आपने अनेक युवाओं का उदाहरण देते हुए कहा की युवा जीवन में शांति का अहसास बहुत जरूरी है जिससे युवा अपराध और आत्महत्या जैसे रास्ते से वापस मुड़ जायेगा।
अन्य वक्ता सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक, भजन गायक मूलतः राजस्थानी ओम व्यास जी थे जिन्होंने संस्था की इस आयोजन के लिए प्रशंसा की एवम प्रभु प्यार का गीत भी सुनाया।
वेबीबार में स्थानीय बागोड़ा राजकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य भ्राता जोराराम जी चौधरी ने अपने अमूल्य विचार रखे, शांति को समाज की सबसे बड़ी जरूरत बताई, उन्होंने दिवंगत दादी जानकी की सेवाओं को विशेष याद किया।
बी के दिव्येश भंडारी बंगलौर ने मेडिटेशन से सफलता की बात रखी। बी के प्रतिमा ( अयोध्या ) ने योगाभ्यास कराया।
बी के गीता बहन ने सर्व का स्वागत अभिवादन करते हुए सफलता के सूत्र जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। आपने स्माइल, स्वीटनेस, स्टेबिलिटी, सिंपलिस, सिंपैथी यह five S बताए।
कार्यक्रम में संचालन मुंबई की टी वी एंकर हर्षा ने किया। पीस एंबेसडर अर्चना देशमुख ने भी अपनी शुभ कामनाएं दी।
#gallery-2 {
margin: auto;
}
#gallery-2 .gallery-item {
float: left;
margin-top: 10px;
text-align: center;
width: 33%;
}
#gallery-2 img {
border: 2px solid #cfcfcf;
}
#gallery-2 .gallery-caption {
margin-left: 0;
}
/* see gallery_shortcode() in wp-includes/media.php */
Source: BK Global News Feed
Comment here