ब्रह्माकुमारीज़, गंगोत्री विहार ,पंचकुइयां रोड इंदौर द्वारा ज्ञानदीप भवन में “राष्ट्रीय युवा दिवस” के दिन ब्रह्माकुमारीज़ के युवा प्रभाव द्वारा निर्मित ,यूथ फ़ॉर ग्लोबल पीस राष्ट्रीय प्रोजेक्ट 2021 का उद्घाटन ब्रम्हाकुमारी सीमा दीदी , ब्रम्हाकुमारी छाया दीदी एवं नगर के अनेक युवा पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया, जिसमें सेकड़ो युवाओ ने भाग लिया।
इस अवसर पर युवा प्रभाग के जोनल कोऑर्डिनेटर ब्रह्माकुमारी छाया दीदी ने इस प्रोजेक्ट का लक्ष्य एवम उद्देश्य बताते हुए कहा की इस समय युवा अनेक ज्वलंत समस्याओ से गुजर रहे हैं , उन्हें केवल समाधान देना नहीं बल्कि उन्हें समाधान का हिस्सा बनाना है। उन्होंने बताया यह प्रोजेक्ट 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस से शुभ आरंभ होकर अगस्त माह अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस तक 8 महीने चलेगा, इस प्रोजेक्ट में प्रति मास की अलग-अलग थीम रहेगी, जैसे कि जनवरी माह की थीम “शांति “के अंतर्गत उन्हें प्रतिदिन साइलेंस वाक, कॉमेंट्री द्वाराशांति अनुभूति, शांति की दुनिया कैसी होगी पोस्टर कंपटीशन आदि अनेक पॉजिटिव चैलेंज दी गई ,
सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी सीमा दीदी जी ने “शांति” की थीम पर राजयोग मैडिटेशन द्वारा शांति की अनिभूति कराई, ब्रह्माकुमारी ललिता दीदी ने प्रतिज्ञा कराई, ब्रह्माकुमारी प्रतिमा दीदी ने मंच संचालन किया । कन्याओ ने नृत्य एवं म्यूजिकल योगा द्वारा सब को आनंदित किया ।
इस अवसर पर अतिथियों ने अपनी शुभ भावना व्यक्त की और युवाओ को इस प्रोजेक्ट से जुड़ने के लिए प्रेरित किया ।
इसी प्रोजेक्ट के अंतर्गत ब्रह्माकुमारीज के ज्ञानदीप भवन में कल 13 जनवरी से सात दिवसीय राजयोग मेडिटेशन कोर्स सभी के लिए आरंभ हो रहा है ,समय प्रतिदिन सुबह 7:30 बजे एवं संध्या 6:30 बजे 1 घंटे के लिए निशुल्क रहेगा,
मीडिया प्रभाग
ब्रह्मा कुमारीज
ज्ञानदीप भवन
92 गंगोत्री विहार इंदौर







Source: BK Global News Feed
Comment here