मीडिया सेमिनार एवं सम्मान समारोह आयोजित कोरबा-03.11.2019-प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के विश्व सद्भावना भवन के सभागार में राजयोगी कमल दीक्षित सम्पादक, राजी खुशी मासिक पत्रिका के सानिध्य में मीडिया सेमिनार एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इसके साथ ही सभी पत्रकारों का सम्मान शाल , श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर किया गया। विषय मूल्यनिष्ठ समाज के लिये मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता पर आयोजित परिचर्चा में अपने विचार व्यक्त करते हुए ब्रह्माकुमार कमल दीक्षित ने कहा कि पत्रकारिता की गरिमा समृद्धि से न जोड़ वास्तविकता को उभारने के प्रयास में होना चाहिये। पत्रकारिता में प्रतिस्पर्धा का भाव न रखकर सहयोगात्मक व सकारात्मक विचार धारा होना चाहिये। पत्रकारिता वह कला है जो संवेदनाओं और आवश्यकताओं के द्वारा समाज को बेहतर बनाने में सहयोग दे सकती है। पत्रकारिता को व्यवसाय या केरियर या स्टेटस् न समझ समाज को मूल्यनिष्ठ बनाने की भावना होनी चाहिये। पत्रकारिता में संचेतना, संवेदना और जागरूकता होना आवश्यक है जिससे समाज मूल्यनिष्ठ बन सके। भ्राता राजेन्द्र जायसवाल अध्यक्ष प्रेस क्लब कोरबा ने संस्थान के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि क्षेत्रीय ईश्वरीय सेवा की स्वर्ण जयन्ती पर मीडिया से जुड़े 50 कार्यक्रम आयोजित करने के संकल्प को मूत्र्त रूप देने के लिये मैं आदरणीय दीक्षित जी का स्वागत करता हूॅ। भ्राता किषोर षर्मा पूर्व अध्यक्ष प्रेस क्लब कोरबा ने कहा कि पत्रकारिता में सत्यता और विश्वनीयता का, यह समाज आदर करता रहा है। पहले पत्रकारिता राष्ट्र्वादिता से ओतप्रोत थी, लेकिन आज पत्रकारिता मे संदेह और व्यवसायिकता का दृश्टिकोण बनता जा रहा है। जब एक बेसहारा व्यक्ति सभी के दरवाजे खटखटाकर थक जाता है, तो एक कर्तव्यनिष्ठ पत्रकारिता ही उसका सहारा बनती है। भ्राता मनोज षर्मा व्यूरो चीफ दैनिक भास्कर ने कहा कि दैनिक भास्कर समूह हर सोमवार को सकारात्मक न्यूज प्रथम पेज पर दी जा रही है जिसका प्रतिसाद बहुत अच्छा है। भ्राता प्रदीप महतो सम्पादक आधार स्तम्भ ने कहा कि आज के कार्यक्रम से मैं सहमत हूॅ, इसे साकार रूप देने का प्रयत्न करेंगें। ब्रह्माकुमारी बिन्दु बहन ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकास डाला। भ्राता कमलेश यादव संरक्षक प्रेस क्लब कोरबा ने स्नेह मिलन में आये सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। कु. नेहा ने स्वागत गीत, कु श्री एवं कुमकुम ने नृत्य तथ मंच का संचालन भ्राता शेखरराम ने किया।
Source: BK Global News Feed
Comment here