Biaora,m.p.:- मध्य प्रदेश के ब्यावरा सेवा केंद्र शहीद कॉलोनी द्वारा एवं महादेव मित्र मंडल के संयुक्त तत्वधान में नवरात्रि के पावन अवसर पर देवियों की चैतन्य झांकी सजाई गई। इस अवसर पर डॉक्टर, वकील, विधायक, पार्षद ,पत्रकार, समाज के प्रमुख आदि सम्माननीय अतिथियों के द्वारा झांकियों का उद्घाटन किया गया ।
दीप प्रज्वलन
महादेव मित्र मंडल के संचालक दीपक गांधी संजू शर्मा, गोवर्धन सिंह दांगी, पूर्व विधायक नारायण सिंह पवार, अधिवक्ता चंद्रकांत त्रिपाठी ,पत्रकार मुकेश सेन हरिभूमि ब्यूरो चीफ, भागवत कथा वाचक पंडित प्रमोद नागर, जिला पंचायत अध्यक्ष गायत्री गुर्जर ,अग्रवाल समाज के जिला अध्यक्ष रेणू अग्रवाल ।
इस अवसर पर अतिथियों ने नवरात्रि पावन अवसर पर अपनी अपनी शुभकामनाएं दी व संस्था की सराहना की।
इस अवसर पर राजगढ़ सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मधु, तलेन सेवा केंद्र प्रभारी ब्रम्हाकुमारी लक्ष्मी, राजयोग शिक्षिका ब्रम्हाकुमारी तेजस्वी आदि उपस्थित रहे। चैतन्य देवियों की अतिथियों ने, ब्रम्हाकुमारी बहनों ने आरती कर उनके समान अष्ट शक्तियों को स्वयं में धारण करने का संकल्प लिया। ब्रम्हाकुमारी लक्ष्मी, ब्रह्माकुमारी मधु ने सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट कर सम्मानित किया। इसके चलते नगर के धर्म प्रेमी भाई बहनों ने इस झांकी का अवलोकन कर लाभ लिया।
Source: BK Global News Feed
Comment here