*वृद्धजन समाज में वटवृक्ष की तरह अनुभवों की शीतल छाव देते हैं*
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजगढ़ द्वारा अंतरराष्ट्रीय वृद्धा दिवस के अवसर पर *”आशाधाम वृद्धाश्रम”* जाकर तेईस वृद्धजनों को सम्मानित किया गया।
वृद्धजन संस्कारों को नवीन पीढ़ी में हस्तांतरित करते हैं ,अतीत के प्रतीक, अनुभवो के भंडार होते हैं, हमारे बुजुर्ग वटवृक्ष की तरह होते है, जो तपती आधुनिकता की धूप में अनुभव की शीतल छाय हमें प्रदान करते हैं- उक्त विचार वृद्धजनों के सम्मान में राजगढ़ जिला प्रभारी ब्रम्हाकुमारी मधु दीदी जी ने व्यक्त किए। उन्होंने आज के युवाओं को बुजुर्गों से अनुभवो की अमूल्य धरोहर लेने, उनका सम्मान और सेवा करने की बात कही।
इस अवसर पर ब्रह्मा कुमारी नीलम ब्रह्मा बहन, कुमारी सुमित्रा बहन, वृद्धा आश्रम के व्यवस्थापक विकास मेवाडे उपस्थित रहे।
Source: BK Global News Feed
Comment here