परमात्मा परम सतगुरु
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शिव वरदान भवन राजगढ़ के द्वारा गुरु पूर्णिमा उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी सीमा बहन ने सभी को बताया कि परमपिता शिव परमात्मा परम सतगुरु है एवं वह सर्व का कल्याण करने वाला है और वही इस विषय सागर रूपी दुनिया से हमें छीर सागर में अर्थात नई दुनिया में ले जाने का सूत्रधार है परमात्मा शिव वरदानो से हमारी झोली भरते हैं परमात्मा की छत्रछाया में हम कलयुग की वातावरण से बचे रह सकते हैं |
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं अतिथियों के स्वागत से किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से रिटायर्ड बैंक मैनेजर भ्राता रामबाबू शर्मा, शिक्षिका शशि शर्मा ,रत्नेश सक्सेना, सीमा सक्सेना ,कृषि विस्तार अधिकारी भ्राता राधेश्याम शर्मा ने भी अपनी शुभकामनाएं सभी को दी और परमात्मा शिव की अवतरण भूमि माउंट आबू राजस्थान का अनुभव उन्होंने सभी के साथ साझा किया इस अवसर पर राजगढ़ शहर एवं गांव से आए हुए माताएं भाई बहने भी मुख्य रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन भ्राता बी.एस. राठौर जी के द्वारा किया गया एवं कुशल संचालन ब्रह्माकुमारी सुमित्रा बहन के द्वारा किया गया इस अवसर पर सभी ने परम सद्गुरु शिव परमात्मा को पुष्प अर्पित किए , परमात्म वरदान पाया एवं महाप्रसादी का वितरण हुआ |
Source: BK Global News Feed
Comment here