प्रजापिता ब्रह्मकुमारीज विश्वविदालय सेक्टर 21 डी फरीदाबाद की और से एक अति सुंदर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका मुख्य विषय “ आनंदमय जीवन के सूत्र “ जिसमे मुख्य वक्ता माउंट आबू से पधारी ब्रह्माकुमारी निर्मला दीदी तथा साथ मैं विशेष रूप से मुख्या अतिथि रहे श्री वीरेंदर प्रसाद ( अतिरिक्त सत्र न्यायाधीस) तथा किम्मी सिंघला (सिविल जज) भी पधारी!
श्री वीरेंदर प्रसाद ने विशेष रूप से अध्यात्म से जुड़ने की प्रेरणा दी तथा यह बताया की उन्होंने ब्रह्माकुमारी आश्रम मैं बहुत ही सुख व आनंद की अनुभूति की और यह भी कहा की सभी को यहाँ अवश्य आना चाहिए एवं सभी को परमात्मा की याद मैं कार्य करना चाहिए जिससे जीवन मैं हर कार्य मैं सफलता मिलती है !
किम्मी सिंघला ने विशेष रूप से राजयोग अभ्यास करने की प्रेरणा दी ! उन्होंने बताया की राजयोग से उन्हें स्यवं पर आत्मविश्वास व निर्णय लेने में सहायता मिली है ! उन्होंने बताया की वो पिछले कई वर्षो से राजयोग का अभ्यास तथा ब्रह्माकुमारी से जुडी हुई हैं !
ब्रह्माकुमारी प्रीती बहन ने प्रोग्राम को आयोजित किया और सभी का स्वागत एवं धन्यवाद किया !
Source: BK Global News Feed
Comment here