मध्यप्रदेश के राजगढ़ सेवा केंद्र द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
*योग से आती है कर्म में कुशलता* जब कर्म में योग शामिल हो अर्थात हर कर्म करते परमात्मा की याद में कर्म करते हैं तो हम शारीरिक पारिवारिक सामाजिक पहलुओं को हम अच्छे से निभा सकते हैं । लेकिन आध्यात्मिकता पहलू को हम जरूरी नहीं समझते इसलिए हमारे जीवन में तनाव चिंता उदासी अशांति आती जा रही है, हम पहले से कहीं अधिक धन कमा रहे हैं पर शांति जीवन से घटती जा रही है, चुकी धन से हम भोजन तो खरीद सकते हैं लेकिन भूख नहीं, धन से हम बिस्तर तो खरीद सकते हैं लेकिन नींद नहीं, इसलिए धन में वृद्धि तो हो रही है लेकिन सुख शांति हम से कोसों दूर जाता जा रहा है ।लेकिन अगर कर्म में योग शामिल हो तो हमारे जीवन में शांति सुख और समृद्धि आती जाएगी। उक्त विचार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शिव वरदान भवन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारी मधु ने व्यक्त किये। इस अवसर पर इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी बी.एस.बिसोरिया ने कहा कि योग को जीवन में अपनाएं तो सुख शांति हमारे जीवन में आ सकती है । इस अवसर पर ITI training officer कपिल गुप्ता ने म्यूजिकल एक्सरसाइज कराई। उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर किया गया।
Source: BK Global News Feed
Comment here