मध्य प्रदेश के खिलचीपुर सेवा केंद्र द्वारा खाती कुंडली कॉलोनी में पांच दिवसीय “मेरे मूल्य, मेरी पहचान” शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी सीमा ने आत्मा के मूल्य बताते हैं स्वयं की पहचान कराई। परमात्मा के परिचय से सभी को अवगत कराया। साथ ही मनोबल बढ़ाने के लिए राजयोग का अभ्यास भी कराया गया। नई दुनिया का आह्वान करते हुए लक्ष्मी नारायण की झांकी सजाई गई। व आरती की। और उनके समान अपना जीवन बनाने की प्रेरणा ली। शिविर का उद्घाटन खिलचीपुर ओबीसी महासभा के अध्यक्ष प्रेम मालाकर ,रिटायर्ड वेटरनरी डॉक्टर छगनलाल निंबार्क, ब्रह्माकुमारी सीमा, ब्रह्माकुमारी कविता ने दीप जलाकर किया । वहीं खातीकुंडी निवासी भाई बहनों ने शिविर का लाभ लिया।
Source: BK Global News Feed
Comment here