ब्रह्माकुमारीज़ की तरफ से बहुत सुन्दर प्रोग्राम का आयोजन किया गया illness to wellness व internatinal yoga day जिसमे माउन्ट आबू से भ्राता डॉ प्रेम मसंद जी व वाराणसी से सीमा बहन जी और गुरु गोविंद सिंह रिफाइनरी से G.M of Construction department राजीव परमार भाई जी व उनकी युगल बहन वैशाली ! रामां सेण्टर इंचार्ज मधु दीदी जी ने सबका शब्दो से व शिवाली बहन ने फूल गुच्छो से सबका स्वागत किया ! दीप प्रज्वलन भी किया गया ! डॉ प्रेम मसंद भाई जी ने बहुत सुन्दर तरीके से समझाया की हमारी सोच ही सभी बीमारियों का कारण है अगर हम पॉजिटिव सोचे तो हम बीमारियों से मुक्त हो सकते है ! बहन सीमा जी ने सबको बहुत सुन्दर योग अभ्यास करवाया! रामां chemist association ने डॉ प्रेम मसंद भाई जी को सम्मनित किया ! अंत में राजीव परमार भाई जी ने अपने शुभ वचन रखे की मैडिटेशन हमे जिंदगी में सुख देता है और हमे सबके लिए व अपने लिए पॉजिटिव सोचना चाइये! राजिंदर भाई जी ने आये हुए सभी भाई बहनो व मेहमानो का थैंक्स किया! मधु दीदी जी ने राजीव परमार को व chemist association को प्रसाद व गिफ्ट दिए !
#gallery-1 {
margin: auto;
}
#gallery-1 .gallery-item {
float: left;
margin-top: 10px;
text-align: center;
width: 33%;
}
#gallery-1 img {
border: 2px solid #cfcfcf;
}
#gallery-1 .gallery-caption {
margin-left: 0;
}
/* see gallery_shortcode() in wp-includes/media.php */
Source: BK Global News Feed
Comment here