प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विद्यालय ब्यावरा सेवाकेंद्र के द्वारा परमहंस सिटी में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया इस अवसर पर बीजेपी प्रशिक्षण प्रकोष्ठ दिलवर यादव ,समाजसेवी रवि अग्रवाल, अधिवक्ता चंद्रकांत त्रिपाठी, भूमि विकास बैंक के रिटायर्ड बैंक मैनेजर अरविंद सक्सैना ,राजगढ़ जिला प्रभारी ब्रह्माकुमारी मधु, तले सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी लक्ष्म, जीरापुर सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी नम्रता , सारंगपुर सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी विजयलक्ष्मी द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया ।इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी मधु ने कहा कि पर्यावरण को हमने दूषित किया हुआ है इसलिए हम बीमार और दुखी हैं अतः पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए हमें पेड़ लगाने होंगे, उनके प्रति शुभ भावना रख उन्हें शांति व शक्ति प्रवाहित करनी होंगी। तब ही प्रकृति हमारे लिए सुखदाई बनेगी। वहीं अधिवक्ता चंद्रकांत त्रिपाठी ने कहा कि तीसरा विश्व युद्ध लड़ा जाएगा पानी के लिए लड़ा जाएगा। साथ ही साथ भाजपा प्रशिक्षण प्रकोष्ठ दिलवर यादव जी ने कहा कि हमें सिर्फ पौधे ही नहीं लगाने हैं लेकिन उन पौधों को संरक्षित करके प्रतिवर्ष उनका जन्मदिन भी मनाना है । भूमि विकास बैंक के रिटायर्ड बैंक मैनेजर अरविंद सक्सेना ने कहा कि स्वयं परमपिता परमात्मा इस धरा पर अवतरित हो चुके हैं उन्होने स्वयं इस प्रकृति को पावन ,शुध्द , सुखदाई बनाने की जिम्मेदारी ली हुए हैं ।आने वाली दुनिया सुखदाई दुनिया होगी, प्रकृति सतोप्रधान दासी होगी । वहां सदा बसंत ऋतु रहेगी। नाही सर्दी ना ही गर्मी। गोमतीआर्य द्वारा सभी बहनों को तिलक पुष्प एवं सौगात भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं राजयोग शिक्षका ब्रह्माकुमारी सुरेखा ने सभी से प्रतिवर्ष एक पौधा लगाने , अपने कुएं बावड़ी को साफ,स्वच्छ बनाए रखने की प्रतिज्ञा कराई। साथ ही बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।
Source: BK Global News Feed
Comment here