प्रेमपुरा भोपाल 15 मई 2019
आज के समय की इस तीव्र परिवर्तन के दौर में व्यक्ति खुशियों की तलाश में भाग रहा है , उसे होश भी नहीं कि वह कहां जा रहा है ? सच्ची सुख-शांति प्राप्त करने की बजाय उससे दूर होता जा रहा है | ऐसे उलझे हुए जीवन में इंसान को कोई राह नजर नहीं आ रही है | इस अज्ञान अंधकार में भटके हुए जीवन में सत्य ज्ञान की आवश्यकता है | ऐसे समय में ब्रह्माकुमारीज भोपाल, सत्य गीता ज्ञान द्वारा जीवन की सही राह दिखा रही है |
इसी संदर्भ में ब्रह्माकुमारीज की स्थानीय शाखा सुख शांति भवन नीलबड़ भोपाल द्वारा प्रेमपुरा गांव में श्रीमद्भागवत गीता का सत्य सार विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रेमपुरा गांव के लगभग 50 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया | कार्यक्रम में विशेष बी के सरला बहन ने सत्य गीता ज्ञान पर आधारित प्रवचन देते हुए आत्मा, परमात्मा का सत्य परिचय कराया एवं परमात्मा से जुड़ने का मार्ग ( राजयोग ध्यान ) की भी चर्चा की तथा राजयोग ध्यान द्वारा आत्म अनुभूति एवं परमात्मा अनुभूति कराकर सच्ची शांति का भी अनुभव कराया | सभी ने कार्यक्रम को बहुत सराहा |
कार्यक्रम के अंत में बी के आराधना एवं बी के साक्षी ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया |
#gallery-2 {
margin: auto;
}
#gallery-2 .gallery-item {
float: left;
margin-top: 10px;
text-align: center;
width: 50%;
}
#gallery-2 img {
border: 2px solid #cfcfcf;
}
#gallery-2 .gallery-caption {
margin-left: 0;
}
/* see gallery_shortcode() in wp-includes/media.php */
- bk sarla
Source: BK Global News Feed
Comment here