प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के घाटकोपर सब ज़ोन द्वारा समर कैम्प 7 मई से 9 मई सुबह 10 से 1बजे तक आयोजित किया गया । इस कैम्प में 8 से 12 साल के उम्र के बच्चों ने भाग लिया। सीनियर राजयोगा टीचर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी विष्णु बहनजी ने बच्चों को ‘Moving meditation’
सिखाया। कैम्प में राजयोग मैडिटेशन, वैल्यू एजुकेशन और योगा भी सिखाया गया। यह प्रोग्राम पीस पार्क पंत नगर में आयोजित किया गया।सभी बच्चों ने यह तीन दिन बहुत ख़ुशी और उमंग उत्साह से बिताये।
Source: BK Global News Feed
Comment here