धमतरी भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 1 अप्रैल कूल डे के रूप में मनाया गया।इस अवसर पर मदन मोहन प्रसाद मुख्य प्रबंधक स्टेट बैंक,और समस्त बैंक कर्मचारी और अधिकारियों के स्टाफ द्वारा आत्म अनुभूति तपोवनधमतरी मे पौधा रोपण किया गया।इसके बाद सरिता दीदी ने शिवबाबा का परिचय दिया, प्राजक्ता बहन ने कमेंट्री के द्वारा शांति की अनुभूति कराई गई,1 अप्रैल से बैंक का कारोबार करते कैसे कूल रहना है यह भी कॉमेंट्री के माध्यम से अनुभूति कराई गयी।लास्ट में सरिता दीदी ने सबको बाबा के घर की सौगात दी,बाबा के घर का भोग खाकर सभी ने पुनः आने के संकल्प के साथ विदाई ली।
Source: BK Global News Feed
Comment here