Khilchipur, M. P. :ब्रह्माकुमारी आश्रम मैं महिलाओं ने मनाया फाग उत्सव
खिलचीपुर. स्थानीय ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र बस स्टैंड खिलचीपुर में महिलाओं के द्वारा फाग उत्सव मनाया गया। जिसमें समारोह में फूलों की होली , नृत्य ,भजन, गीत आदि प्रस्तुतियों दी गई । ब्रह्माकुमारी नीलम बहन ने बताया की आज इंसान जहां बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहा है , वहां रंगों से होली खेलना उचित नहीं है , हमने सभी महिलाओं से पानी से होली खेलने की बजाय गुलाल एवं फूलों से होली खेलने का आग्रह किया है। क्योंकि रंगों का प्रयोग हमारी त्वचा और स्वास्थ्य दोनों के लिए ही हानिकारक है, इसलिए क्यों ना हम रंगो की होली खेलने की बजाय एक दूसरे को ज्ञान, पवित्रता, मधुरता, समरसता और सद्गुणो रूपी रंगों से सरोबार करें। उपस्थित महिलाओं ने वाद्य यंत्रों के साथ होली के धार्मिक और मनोरंजक गीत गाए। होली की मस्ती के साथ हुए इस कार्यक्रम में उपस्थित महिलाएं ढोलक की थाप पर थिरकते नजर आई। महिलाओं ने फगुवा गीत, मथुरा वाली फूलों की होली , नृत्य और कई मनोरंजक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित महिला वर्ग ने एक दूसरे से फूलों की होली खेली, एवं आपस में एक दूसरे को शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी सीमा बहन सहित नगर की माता एवं बहने उपस्थित थी।
Source: BK Global News Feed
Comment here