महाशिवरात्रि महोत्सव जिला जेल राजगढ़
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजगढ़ के द्वारा जिला जेल में महाशिवरात्रि साप्ताहिक महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर विशेष रूप से राजगढ़ जिला जेल जेलर भ्राता जे.एल. मंडलोई जी, ब्रह्माकुमारीज राजगढ़ जिला प्रभारी ब्रह्माकुमारी मधु दीदी , रिटायर्ड बैंक मैनेजर भ्राता नामदेव जी, महिला बाल विकास सुपरवाइजर ब्रह्माकुमारी सुरेखा दीदी, यूको बैंक केसियर बहन इंदिरा दांगी, बैंक ऑफ बड़ौदा में कार्यरत भ्राता गणेश एवं आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर भ्राता कपिल गुप्ता एवं जिला जेल के समस्त पुलिस भाई एवं समस्त बंदी भाई उपस्थित थे |
कार्यक्रम की शुरुआत में 2 मिनट परमात्मा को याद किया गया एवं शिव शंकर रहस्य के ऊपर एक बहुत ही अद्भुत ड्रामा का मंचन जेल के ही बंदी भाई भ्राता सुरेश एवं संतोष के द्वारा किया गया| महाशिवरात्रि के उपलक्ष में जेलर भ्राता मंडलोई जी ने भी अपनी शुभकामनाएं सभी को दी एवं परमात्मा शिक्षा को जीवन में अपनाने का संदेश दिया |
साथ ही साथ जेल के बंदी भाइयों के द्वारा शिव भोलेनाथ के ऊपर बहुत सुंदर गीत एवं कविता सुनाई गई ब्रह्माकुमारीज का ज्ञान विगत साढे 3 वर्षों से जेल में निरंतर सुनाया जाता है उससे जुड़े अनुभव भी बंदी भाई भ्राता बालमुकुंद एवं संतोष ने शेयर किए और बताया की पहले उनका जीवन कैसा था और परमात्मा ज्ञान को जीवन में धारण करने के बाद उनके जीवन में जो परिवर्तन आया वह भी उन्होंने सबसे साझा किया उन्होंने कहा की जेल में बिताया गया यह समय भी निकल जाएगा और जो कर्म किए हैं उसका तो हिसाब देना ही पड़ेगा और आगे आने वाले जीवन में क्या करना है वह परमात्मा किसी मत के अनुसार ही करना है |
जिला प्रभारी ब्रह्माकुमारी मधु दीदी कहा कि शिव परमात्मा पर अपने विकारों का अर्पण करने से हम एक सुंदर सुखमय संसार बना सकते हैं शिवरात्रि पर अपने अंदर के विकारों को परमात्मा पर अर्पण करें इसकी अपील उन्होंने सबसे की साथ ही साथ उन्होंने सभी को शिवरात्रि की शुभकामनाएं दी |
परमात्मा शिव का ध्वज फहराया गया एवं ब्रह्मा कुमारी सुरेखा दीदी ने सभी को विकारों को छोड़ने की बुराइयों को छोड़ने की प्रतिज्ञा कराई साथ ही भ्राता कपिल गुप्ता ने सभी को नारे लगवाए और समस्त वातावरण शिव भोलेनाथ की जय कार से गूंजने लगा |
कार्यक्रम के अंत में जिला जेल में समस्त बंदी भाइयों के द्वारा शिव भोला नाथ की आरती की गई एवं पुष्प अर्पण किये एवं आत्मिक स्म्रति का तिलक लगाया और महा प्रसाद को ग्रहण किया |
ज्ञात हो कि ब्रह्माकुमारीज के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महाशिवरात्रि का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है एवं 4 मार्च महाशिवरात्रि के दिन प्रातः 10:00 बजे मंगल भवन प्रांगण में महाशिवरात्रि महोत्सव एवं 12 ज्योतिर्लिंग दर्शन उद्घाटन का कार्यक्रम भी रखा गया है आप सभी नगरवासी इस कार्यक्रम में एवं सादर आमंत्रित हैं |
Source: BK Global News Feed
Comment here